सत्य पथिक वेबपोर्टल/बरेली/उर्दू अदब: सोशल मीडिया प्लेटफार्म Facebook पर सक्रिय ग्रुप ‘ग़ज़ल मंच’ का 63वां तरही मुशायरा बरेली के चर्चित ग़ज़लकार विनय सागर जायसवाल की सदारत में मुनक्किद हुआ।

मुशायरे की खूबसूरत निजामत सवीना वर्मा ने की और उनका बखूबी साथ निभाया अलका मित्तल ने। मेहमान ए खास रहीं सुनीता लुल्ला। निगरां के रूप में हीरालाल यादव, संदेश जैन, कामिनी रावल सक्रिय बने रहे। ‘सरपरस्त’ तरह पर आधारित इस मुशायरे में द्वारिका प्रसाद लहरे मौज, राम शिरोमणि उपाध्याय पथिक, ज्ञानुदास मानिकपुरी, ओम शंकर मिश्रा, जागृति मिश्रा, सुमित्रा कामड़िया, रीमा पांडेय, रामनरेश गुप्ता सावन, फ़न्सूर जाफ़री, अलका मित्तल, कृष्ण कुमार दूबे, मनीषा नारायण,गरिमा गर्ग, सवीना वर्मा सवी,डॉ सुनीता सिंह, पुष्पेंद्र अस्थाना, सरफराज हुसैन फराज, हीरालाल यादव, संजय शुक्ल, डॉ भागिया खामोश,कामिनी रावल,श्लेष चंद्रालंकार,अशोक अज्म ,डॉ शिवशंकर, अमिता गुप्ता, अजय जायसवाल, पंकज त्यागी, सुनीता लुल्ला, विनय सागर जायसवाल जी आदि ने कई घंटे तक अपनी बेसिसाल-यादगार रचनाओं के जरिए मेलमिलाप, भाईचारे वाली गंगा-जमुनी तहजीब की रसधार बहाते हुए सभी की खूब वाहवाही बटोरी।सदरे मोहतरम विनय साग़र जायसवाल के सदारती खुत्बे से कार्यकम का समापन हुआ।