मिलक, रामपुर के एक गांव का मामला, पीड़िता को परिवार वाले कोतवाली ले गए लेकिन तहरीर नहीं दी, पुलिस का निर्वस्त्र कर घुमाने से इन्कार
रामपुर,/Crime/सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क/:
ग्राम प्रधान के परिवार की लड़की को प्रेम प्रसंग में भगा ले जाने का खामियाजा आरोपी युवक की मां को भुगतना पड़ा। घटना से गुस्साए लड़की के परिजनों ने आरोपी युवक को घर से खींच लिया। हंसिये से कपड़ें फाड़कर कथित तौर पर नंगा कर दिया और पूरे गांव में घुमाया। वहीं पुलिस इसे मारपीट का मामला बता रही है।
घटना मिलक कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है। यहां ग्राम प्रधान के भतीजे के पुत्र का गांव की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उनके प्रेम संबंधों की भनक युवती के स्वजनों को हुई तो उन्होंने दोनों के मिलने पर पाबंदी लगा दी। इस पर प्रेमी युगल शनिवार की रात्रिक्षपरिवार वालों को गच्चा देकर फरार हो गया। रविवार सुबह लड़की को घर में न देख उसके परिवार वाले आगबबूला हो उठे।
आरोप है कि सब इकट्ठे होकर आरोपी युवक के घर पर जा धमके पहुंचे और युवक पर उनके परिवार की लड़की के अपहरण का आरोप लगाते हुए गाली गलौज करने लगे। दोनों पक्षों में जमकर गाली-गलौज हुई। किसी तरह ग्रामीणों ने बीच-बचाव करा दिया। युवक की मां का आरोप है कि लड़की के परिवार वाले कुछ देर बाद दुबारा लौटे और उसे घर से खींचते हुए से ले गए।
महिला का आरोप है कि गांव के बीचोंबीच खड़ंजे पर उसे खड़ा किया और हंसिए से उसके कपड़ों को फाड़ डाला। इसके बाद नग्न अवस्था में ही उसे पूरे गांव में घुमाते रहे। जानकारी मिलने पर पीड़ित महिलाओं के परिवार वाले मौके पर पहुंचे। उन्हें देख सारे आरोपी भाग गए।
पीड़िता को रिक्शे में डाल शकर उसके परिजन मिलक कोतवाली ले गए और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस को पीड़िता के द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई थी। कोतवाली में मौजूद लड़की के पिता और अन्य परिजनों ने महिला को नग्न घुमाने के आरोप से इन्कार कर दिया। उन्होंने उल्टे आरोप लगाया कि कथित सताई गई महिला का बेटा उनकी पुत्री का अपहरण कर ले गया है।
निर्वस्त्र कर नहीं घुमाया, सिर्फ मारपीट हुई थी
प्रेमी युगल के फरार हो जाने पर दोनों परिवारों में झगड़ा हुआ था। मारपीट की घटना हुई है। महिला को निर्वस्त्र कर नहीं घुमाया गया है। पीड़िता की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।-अनिल कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली मिलक, रामपुर