दोनों की Evergreen फिटनेस और बेहतरीन आपसी understanding की खूब होती है चर्चा

मुंबई, सत्य पथिक/bollywood/-Lifestyle: चर्चित Model-Actor मिलिंद सोमन और उनसे 26 साल छोटी पत्नी अंकिता कोंवर की आपस की कैमिस्ट्री गजब की है। दोनों की Evergreen फिटनेस और बेहतरीन आपसी understanding को लेकर अक्सर ही चर्चा होती रहती है। दोनों की बेमेल रिलेशनश‍िप भी सुर्ख‍ियों में रही है। लंबे एज गैप के बावजूद दोनों ही आपसी मजबूत understanding और अटूट भरोसे की वजह से आदर्श-खुशहाल दंपती के रूप में society में अपनी पहचान बना चुके हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अंकिता कोंवर ने मिलिंद की खास‍ियत और दोनों की बेहतरीन रिलेशनशिप पर खुलकर बात की।

इंटरव्यू में अंकिता ने कहा- “मिलिंद जो हैं, वही हैं। उन्हें पता है कि वो कौन हैं और वे ऐसा होने में बिल्कुल सहज हैं। मैं उन्हें उनकी ईमानदारी और विनम्रता की वजह से पसंद करती हूं। मिलिंद के साथ दूर-दूर तक दौड़ना और इंट्रोवर्ट होना भी एंजॉय करती हूं।”

रिश्ते में sex नहीं, आपसी प्यार-समझ ज्यादा जरूरी: मिलिंद

उधर, मिलिंद सोमन ने भी पत्नी अंकिता के साथ उम्र के फासले को लेकर खुलकर बातें कीं। दोनों के बीच 26 साल का एज गैप है। जब मिलिंद से पत्नी को धोखा देने से जुड़ा सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- “रिलेशनश‍िप सिर्फ सेक्स के लिए नहीं होती, बल्क‍ि ये एक रिश्ते के लिए होती है। ऐसे रिश्ते के लिए जो आपको सुकून दे। सेक्स जरूरी नहीं, प्यार-भरोसे और आपसी समझ वाला रिश्ता जरूरी है। अपनी पसंद-नापसंद बेझिझक आपस में शेयर करना जरूरी है, नजदीकी जरूरी है। अगर ये आपके रिलेशनश‍िप में नहीं है तो ये वो रिश्ता ही नहीं है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!