कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए हिमाचल सीएम जयराम ठाकुर ने राज्य के सभी स्कूल – कॉलेजों को 31 दिसंबर तक बंद रखने का फैसला किया है। इसके अलावा 15 दिसंबर तक 4 जिलों में ( शिमला, कुल्लू, मंडी और कांगड़ा) नाइट कर्फ्यू का भी एलान किया है। बता दें, सर्दियां शुरू होते ही कोरोना ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है, जिसको देखते हुए हरियाणा, दिल्ली जैसे राज्यों ने स्कूल – कॉलेजों को फिर से बंद करने का फैसला किया है।

Himachal Cabinet की बैठक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM jairam thakur) की अध्यक्षता में हुई। प्रदेश फिर से बढ़े कोरोना (corona) के चलते मंत्रिमंडल (cabinet) में निर्णय लिया गया कि सभी प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थानों, स्कूल और कॉलेज 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे। बैठक में कोरोना वैक्सीन और कोरोना की मौजूदा स्थिति पर चर्चा हुई।
हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) में कोरोना (corona) संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण 11 नवंबर से 25 तक स्कूलों व कॉलेज में छुट्टियां कर दी थीं। अब लगातार बढ़ रहे कोरोना के चलते सोमवार को मंत्रिमंडल (cabinet) की बैठक हुई। जिसमें दिसंबर अंत तक शैक्षणिक संस्थान बंद रखने का फैसला लिया है।
पिछले एक सप्ताह में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी तेजी आई है। वहीं, प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ा है। बताया कि 26 नवंबर से स्कूल, कॉलेज में फिर से ऑनलाइन क्लास (online class) की व्यवस्था कर दी जाएगी।
छोटे दुकानदार इस तरह बढ़ा सकते हैं अपना कारोबार, ICICI Bank की शानदार पहल
बैठक में 13 एजेंडों पर हुई चर्चा
मंत्रिमंडल की बैठक में कोरोना वैक्सीन और कोरोना (corona) प्रदेश में मौजूदा स्थिति पर गहनता से चर्चा हुई। हालांकि यह स्थिति बाद में तय होगी की प्रदेश की सीमाएं सील की जाएंगी या नहीं। वहीं, जिन क्षेत्रों संक्रमण तेजी से फैल रहा है। वहां लॉकडाउन लगाया जा सकता है। बैठक में कुल 13 एजेंडों पर चर्चा हुई।
क्या सरकार सीमा सील करेगी
बैठक में कोरोना की मौजूदा स्थिति को विस्तार से चर्चा की गई। प्रेजेंटेशन के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी कि सरकार राज्य की सीमाओं को बंद रखने का निर्णय लेती है या नहीं। इसके अलावा जिन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के अधिक मामले आ रहे हैं, क्या ऐसे क्षेत्रों में लॉकडाउन लगाया जा सकता है।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें