उत्तर प्रदेश की कानपुर (kanpur) कचहरी में लिपिक से मारपीट के विरोध में केडीए के कर्मचारियों ने हड़ताल कर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कार्यालय में किसी प्रकार का कार्य नहीं किया गया ।

मामला कानपुर (kanpur) कचहरी का है। जानकारी के मुताबिक कानपुर विकास प्राधिकरण के लिपिक अभिषेक त्रिपाठी कचहरी में रजिस्ट्री कराने के लिए बृहस्पतिवार को गए थे। आरोप है कि किसी बात को लेकर अधिवक्ताओंने अभिषेकके साथ मारपीटकर दी। जब जानकारी केडीए के कर्मचारियों को हुई तो उन्होंने हंगामा कर दिया। इस दौरान सभी ने कार्यालय का काम ठप कर दिया।
छोटे दुकानदार इस तरह बढ़ा सकते हैं अपना कारोबार, ICICI Bank की शानदार पहल
यूनियन ने कर दी हड़ताल
अभिषेक के साथ मारपीट की घटना का पता चलने पर केडीए से संबंधित सभी यूनियनों ने हड़ताल की घोषणा कर दी। जिसके बाद सभी कर्मचारियों ने कार्यालय पर काम पूरीतरह बंद कर दिया। सभी कर्मचारी धरने पर बैठक गए। मामला अधिकारियों तक पहुंचा और उन्होंने कर्मचारियों से वार्ता की।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें