घाटमपुर में दो दिन पहले गायब हुई बच्ची की नृशंसा हत्या के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। बच्ची की हत्या अंधविश्वास के चलते की गई थी। इतना ही नहीं दरिंदों ने बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसका कलेजा और लीवर निकालकर खा लिया। बताते चलें कि दीपावली की शाम लापता हुई इस बच्ची का शव अगले दिन सुबह खेत से क्षत-विक्षत स्थिति में बरामद हुआ था। जिसे देखकर ग्रामीण नर बलि की आशंका व्यक्त कर रहे थे।

बच्ची के पिता ने अंकुल, वंशलाल, बाबूराम, सुरेश जमादार, साधूराम व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ बच्ची की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद एसएसपी डॉ. प्रीतिंदर सिंह और एसपी ग्रामीण बृजेश श्रीवास्तव ने भी पड़ताल की और ग्रामीणों को जल्द राजफाश का भरोसा दिया।
पुलिस ने गांव के कुछ लोगों को हिरासत में ले कर पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में अधेड़ ने संतान प्राप्ति के लिए अपने भतीजे और एक अन्य युवक को डेढ़ हजार रुपये देकर किसी बच्ची का कलेजा लाने को कहा। शनिवार शाम करीब छह बजे गांव का अंकुल उर्फ हुला पटाखा दिलाने के बहाने बच्ची को घर से लेकर गया था। जंगल में पहले उसके साथ दुष्कर्म किया, फिर पेट फाड़कर अंदर से सारे अंग निकाल लिए और दंपती को ले जाकर दे दिए। दंपती ने कलेजे को खाकर बाकी अंग ठिकाने लगा दिए। तीन डॉक्टरों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया तो दिल, फेफड़ा, किडनी, स्पलीन (तिल्ली), छोटी व बड़ी आंत गायब मिली। दुष्कर्म की जांच के लिए स्लाइड बनाई गई।
देर शाम एसपी ग्रामीण बृजेश श्रीवास्तव ने राजफाश करते हुए बताया कि बच्ची की हत्या निसंतान परशुराम ने कराई थी। उसने किसी किताब में बच्ची का लिवर और कलेजा खाने से संतान प्राप्ति की बात पढ़ी थी। बच्ची की हत्या के लिए उसने भतीजे अंकुल को 500 और उसके साथी वीरन कुरील 1,000 रुपये देकर तैयार किया था।
गिरफ्तार किए गए इन युवकों ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि बच्ची का अपहरण करने के बाद दोनों ने शराब पी। हत्या करने से पहले बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। चाकू से काटकर अंग निकाले और चाचा परशुराम को दे दिया। उसने पत्नी सुनैना के साथ बांटकर कलेजा और लिवर कच्चा खा लिया था। कुछ अंग कुत्तों को खिला दिए तो कुछ पॉलीथिन में भरकर फेंक दिए, जिसे पुलिस बरामद नहीं कर सकी। हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया है। अंकुल व वीरन को हत्या, शव छिपाने, दुष्कर्म व पाॅक्सो एक्ट की धाराओं में जेल भेजा गया है।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें