मेरठ। बैंककर्मियों से कैश लूटने वाले बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ में पकड़ते हुए बुधवार को जेल भेज दिया। पुलिस ने बुधवार को फरार चल रहे पांचवे बदमाश को भी धर दबोचा।
मैथना गांव निवासी बैंक मित्र सियानंद व चपरासी सिद्धार्थ से उल्देपुर-मैथना संपर्क मार्ग पर बदमाशों ने 72 हजार रूपये की नगदी लूट ली थी। मंगलवार देर रात पुलिस को सूचना मिली की बदमाश सिखैड़ा रजवाहे पर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े हुए है।
इसके बाद इंस्पेक्टर बिजेन्द्र पाल सिंह राणा, रजपुरा चौकी इंचार्ज प्रदीप चौधरी समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मुठभेड़ करते हुए मास्टरमाइंड विनोद उर्फ बिल्लू बिलौटा निवासी खनौदा थाना पल्लवपुरम, कपिल निवासी भोजपुर जिला गाजियाबाद, मोनू और सचिन निवासी मलियाना को मुठभेड़ के बाद धर दबोचा।
पुलिस ने उनके पास से बैंककर्मियों से लूटी हुई रकम समेत दो चोरी की बाइक व अवैध तमंचे और कारतूस बरामद किए। बुधवार को पुलिस ने फरार चल रहे मैथना गांव निवासी पांचवे बदमाश रविन्द्र को भी गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में छठा बदमाश अनुज निवासी मलियाना अभी फरार चल रहा है। पुलिस ने पांचों बदमाशों पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया।
