मोबाइल गेम FAU-G Google Play स्टोर पर आ गया है। हालांकि अभी गेम लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन लांच की कई तारीख के बाद गेम के प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए इसे गूगल प्ले स्टोर पर डाल दिया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि गेम डेवलपर केवल एंड्रायड में ही इस गेम को लाना चाह रहे हैं।

FAU-G का अभी ऐप्पल के App Store पर प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं हुए हैं। जिससे लगता है यह एप्पल के लिए बाद में गेम लांच हो। लिस्टिंग में कहानी की थोड़ी जानकारी मौजूद है। आगामी PUBG Mobile India को चुनौती देने के लिए डेवलपर्स ने गेम को रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध करा दिया है।

आपको पता ही होगा कि कुछ दिन पहले ही पबजी कॉर्पोरेशन ने ऐलान किया है कि वह बहुत जल्द भारत में पबजी मोबाइल इंडिया गेम ला रहे हैं।

छोटे दुकानदार इस तरह बढ़ा सकते हैं अपना कारोबार, ICICI Bank की शानदार पहल

FAU-G, जिसका मतलब फियरलेस एंड यूनाइटेड गार्ड्स

FAU-G का अर्थ फियरलेस एंड यूनाइटेड गार्ड्स है। यह गेम अब प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए Google Play स्टोर आ गया है। जो प्लेयर्स इसके लिए रजिस्टर करेंगे, गेम के उपलब्ध होते ही उन्हें पुश नोटिफिकेशन मिलेगा। इतना ही नहीं, योग्य डिवाइसों में गेम खुद डाउनलोड और इंस्टॉल हो जाएगा। डाउनलोड का साइज़ और वर्ज़न के बारे में अभी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है।

गलवान घाटी, एलएसी पर आधारित है FAU-G गेम

जैसा कि टीज़र से पता चला था, गेम काफी हद तक गलवान घाटी में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) में भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच हुए संघर्ष के ऊपर आधारित है। लेकिन अब गेम के लिस्टिंग पेज से पता चलता है कि पूरा गेमप्ले भारतीय सैनिकों के इर्ध-गिर्ध घूमेगा। किरदारों को FAU-G कमांडो कहा जाएगा, जो खतरनाक क्षेत्रों में गश्त लगाने वाले भारतीय सैनिकों का एक समूह होगा।

FAU-G को बेंगलुरु के nCore Games और बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार द्वारा साथ मिलकर विकसित किया गया है। पहला टीज़र 25 अक्टूबर को लाइव हुआ था।

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!