आज यानी 25 नवंबर को बैंक (Bank) के जरूरी काम निपटा लें क्योंकि 26 नवंबर को देश के अधिकतर बैंकों (Bank) में कामकाज नहीं होगा। केंद्रीय ट्रेड यूनियनों (Central trade unions) की 26 नवंबर को राष्ट्रव्यापी (Nationwide) आम हड़ताल है। इस हड़ताल में अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ भी शामिल होगा।

कथित पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने वाले नए श्रम कानूनों (New labor laws) के विरोध में ये हड़ताल हो रही है। हड़ताल के दौरान डिजिटल लेनदेन और ATM ट्रांजेक्शन पर कोई असर नहीं होगा। ज्यादातर बैंकों (Bank) ने अपने ग्राहकों के लिए सोशल मीडिया के जरिए एक अलर्ट मैसेज भी जारी कर दिया है।
एआईबीईए (AIBEA) के मुताबिक महाराष्ट्र में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों Bank, पुरानी पीढ़ी के निजी क्षेत्र के बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों और विदेशी बैंकों के करीब 30,000 कर्मचारी हड़ताल में शामिल होंगे। आपको बता दें कि एआईबीईए भारतीय स्टेट बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक को छोड़कर ज्यादातर बैंकों का प्रतिनिधित्व करता है। इसके सदस्यों में विभिन्न सार्वजनिक और पुराने निजी क्षेत्र के बैंकों के अलावा कुछ विदेशी बैंकों के चार लाख कर्मचारी हैं।
हड़ताल की वजह
एआईबीईए (AIBEA) ने कहा, ‘‘लोकसभा ने हाल में संपन्न सत्र में तीन नए श्रम कानूनों को पारित किया है और कारोबार सुगमता के नाम पर 27 मौजूदा कानूनों को समाप्त कर दिया है। ये कानून शुद्ध रूप से कॉरपोरेट जगत के हित में हैं। इस प्रक्रिया में 75 प्रतिशत श्रमिकों को श्रम कानूनों के दायरे से बाहर कर दिया गया है। नए कानूनों में इन श्रमिकों को किसी तरह का संरक्षण नहीं मिलेगा।’’
शुक्रवार को होगा कामकाज
26 नवंबर की हड़ताल के अगले दिन शुक्रवार को बैंकों Bank में कामकाज होगा। इसके बाद एक बार फिर 28 को चौथे शनिवार के कारण और 29 नवंबर को रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें