दिमाग से जुड़ी बीमारी का ऑपरेशन जटिल माना जाता है और वह मरीज के लिए भी मुश्किल होता है। परंतु आपने कभी सुना है कि मरीज के होश में रहते हुए उसकी ओपन ब्रेन सर्जरी कर दी गई हो। ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के गुंटूर स्थित एक अस्पताल में देखने को मिला है। मरीज को उसका फेवरेट टीवी शो दिखाते हुए डॉक्टर्स ने उसकी सफल ओपन ब्रेन सर्जरी कर दी।

मध्यप्रदेश के गुंटूर स्थित बृंदा न्यूरो सेंटर में 33 साल के वारा प्रसाद के ब्रेन में ग्लियोमा और मोटर कॉर्टेक्सवा को हटाने के लिए ओपन ब्रेन सर्जरी की गई। ऑपरेशन के दौरान वो जगते रहे और उसका ध्यान ऑपरेशन पर ना रहे इसलिए ऑपरेशन थियेटर में वारा प्रसाद को उसका पसंदीदा शो बिग बॉस और हालीवुड फिल्म दिखाई गई। डॉक्टर्स ने उनकी सफल ओपन ब्रेन सर्जरी की। ठीक होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
छोटे दुकानदार इस तरह बढ़ा सकते हैं अपना कारोबार, ICICI Bank की शानदार पहल

हॉलीवुड फिल्म अवतार दिखाई
डॉक्टर्स की माने तो ऑपरेशन के दौरान मरीज को जगाए रखना बेहद जरूरी था। उन्हें किसी भी तरह बेहोश नहीं होने देना था। जिसके लिए सर्जरी के समय ऑपरेशन थियेटर में मरीज को हॉलीवुड फिल्म अवतार और टीवी शो बिगबॉस दिखाया गया।
मरीज अपनी फेवरेट फिल्म देखता रहा और उसी दौरान डॉक्टर्स ने ऑपरेशन कर दिया। गुंटूर के सरकारी अस्पताल के डॉक्टर बी. श्रीनिवास रेड्डी, डॉ शेषाद्री सेखर (न्यूरोसर्जन) और डॉ त्रिनाथ (एनेस्थेटिस्ट) ने एक निजी अस्पताल में सर्जरी की।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें