जम्मू (jammu) के नगरोटा में सुरक्षाबलों को बृहस्पतिवार सुबह बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान (pakistan) के चार आतंकियों (terrorist) को मार गिराया है। जैश-ए-मोहम्मद के ये आतंकी ट्रक में गोला-बारूद लेकर जम्मू से श्रीनगर (shrinagar) के लिए जा रहे थे।

terrorist

जानकारी के मुताबिक, बृहस्पतिवार तड़के करीब 4.50 बजे यह एनकाउंटर शुरू हुआ। रास्ते में सुरक्षबलों ने उन्हें टोल पर रोककर आत्मसमर्पण (surrender) करने को कहा जिस पर आतंकियों (terrorist) ने हमला (attack) कर दिया। सुरक्षाबलों ने ट्रेक को उड़ा दिया। अधिकारियों के मुताबिक करीब दो घंटे में आतंकियों को मार गिराया गया। जम्मू-श्रीनगर हाईवे (shrinagar-jammu highway) पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और तलाशी अभियान भी चलाए जाने की खबर है।

आतंकी सांबा सेक्टर से आए

जम्मू-कश्मीर Jammu kashmir के DGP दिलबाग सिंह (DGP Dilbag singh) के मुताबिक, ‘जैश के चारों आतंकियों ने बुधवार रात सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ की थी। वे जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर एक ट्रक में जा रहे थे, पुलिस ने नगरोटा के पास टोल प्लाजा पर उन्हें रोका। आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर ग्रेनेड फेंका, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।’ इस साल जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे (shrinagar-jammu highway) पर यह दूसरा एनकाउंटर है। सुरक्षाबलों ने जनवरी में 3 आतंकियों को मार गिराया था। वे भी इसी तरह एक ट्रक के अंदर छिपे हुए थे।

आतंकी बारामूला

निकाय चुनाव में बाधा डालनें की थी साजिश

आईजी विजय कुमार (IG Vijay kumar) के मुताबिक जम्मू पुलिस के पास जानकारी थी कि आतंकी कश्मीर घाटी जा रहे थे। इन्हें श्रीनगर पहुंचने से पहले ही मार गिराया गया। आतंकियों की जम्मू-कश्मीर Jammu kashmir में होने वाले निकाय चुनावों में बाधा डालने की साजिश थी।

तीन दिन पहले ही दिल्ली में जैश के 2 आतंकी पकड़े गए हैं

दिल्ली में पुलिस की स्पेशल सेल ने सोमवार रात आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (jaish-a-mohmmad) से जुड़े दो आतंकियों (terrorist) को गिरफ्तार किया था। दोनों के पास से कुछ अहम दस्तावेज और विस्फोटक बरामद किया गया। ये जम्मू-कश्मीर के बारामूला और कुपवाड़ा के रहने वाले हैं। वॉट्सऐप ग्रुप (whatsapp group) पर पाकिस्तान से बात होती थी।

छोटे दुकानदार इस तरह बढ़ा सकते हैं अपना कारोबार, ICICI Bank की शानदार पहल

आतंकी बारामूला

गिरफ्तार आतंकियों के नाम अब्दुल लतीफ मीर और अशरफ खटाना हैं। एक आतंकी बारामूला (Baramula), जबकि दूसरा कुपवाड़ा का रहने वाला है। इनके निशाने पर राष्ट्रीय राजधानी के महत्वपूर्ण स्थल और VIP थे। अगस्त में भी दिल्ली पुलिस ने IS के एक आतंकी को गिरफ्तार किया था। इसके पास से IED डिवाइस बरामद की गई थी।

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!