बरेली, सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: बरेली की हाईस्कूल की छात्रा को टॉफी,चॉकलेट खिलाने वाले दुकानदार से प्यार हो गया। बात खुली तो दोनों के परिवार वालों ने पाबंदियां लगाईं लेकिन प्यार में पगलाई छात्रा अपनी मां के सामने ही प्रेमी दुकानदार के साथ बाइक पर बैठकर चली गई।

तड़के ही बाइक लेकर आ धमका प्रेमी

परिवार वालों की सख्ती बढ़ी तो दोनों ने कहीं दूर जाकर साथ-सार रहने का फैसला ले लिया और घर से भागने की योजना बना ली। गुजरे बुधवार को तड़के चार बजे ही प्रेमी दुकानदार छात्रा के घर के सामने बाइक लेकर पहुंचा। युवक के पहुंचते ही छात्रा घर का दरवाजा खोलकर बाहर निकली और मां, अन्य परिवार वालों के रोकने पर भी मां के सामने ही प्रेमी के साथ बाइक पर बैठकर आंखोंं से ओझल हो गई।

परिवार वालों ने दूर तक किया पीछा

बेटी को प्रेमी के साथ बाइक पर बैठकर भागते देख परिजनों के होश उड़ गए। उन्होने दोनों का दूसरी बाइक से पीछा भी किया लेकिन पकड़ नहीं पाए। कुछ ही देर में प्रेमी छात्रा को लेकर गायब हो गया। जिसके बाद छात्रा के परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।

स्कूल आते-जाते खोखे से खरीदती थी चॉकलेट

पुलिस ने छात्रा की मां की तहरीर पर प्रेमी शिवम वर्मा निवासी संजयनगर दुर्गानगर बरेेेली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। महिला ने बताया कि उसकी बेटी हाईस्कूल की छात्रा है। साइकिल से स्कूल आने-जाने के दौरान वीर सावरकर नगर स्थित शिवम वर्मा के खोके से वह टॉफी चॉकलेट खरीदती थी। इसी दौरान दोनों में प्रेम संबंध हो गए। जिसके बाद शिवम ने खोका बंद कर दिया। उसे फोन कर कहा कि वह उसकी बेटी से प्यार करता है और शादी करना चाहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!