जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ मीरगंज ब्लाॅक इकाई का चुनाव निर्विरोध संपन्न, हरिनंदन अध्यक्ष, जमशेद अनवर बने मंत्री
सत्य पथिक वेबपोर्टल/मीरगंज-बरेली/Election: जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ मीरगंज ब्लाॅक इकाई का चुनाव पर्यवेक्षक ब्रह्मदेव आर्य और जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गंगवार की देखरेख में प्राथमिक विद्यालय मीरगंज में संपन्न हुआ।

चुनाव से पहले पूर्व ब्लाॅक अध्यक्ष सेवानिवृत्त अध्यापक केपी सिंह ने कहा कि परिषदीय शिक्षक आज जिस बेहतर स्थिति में हैं, उन्हें यहां तक पहुंचाने में संगठन के वर्षों-बरस निरंतर किए गए संघर्ष की निश्चित ही बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही है। जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गंगवार, मंडलीय लेखाकार राकेश मिश्रा और जिला महामंत्री राजपाल ने भी प्रेरणादायक-उपयोगी विचार रखे।

सभी पदों पर चुनाव प्रक्रिया निर्विरोध संपन्न हुई। हरिनंदन यदुवंशी सर्वसम्मति से संगठन के नए ब्लाॅक अध्यक्ष, जमशेद अनवर मंत्री, पूनम गंगवार महिला उपाध्यक्ष, कैलाश कुमार उपाध्यक्ष, प्रतिश्रुति उपाध्यक्ष, सतेंद्र कुमार, मोहम्मद फरहान और जावेद अनवर संयुक मंत्री, शमीना फातिमा लेखाकार, रश्मि आय-व्यय निरीक्षक चुने गए। इस अवसर पर धर्मपाल गंगवार, संजीव कुमार, आकाश सक्सेना, रमेश मौर्य आदि परिषदीय शिक्षक भी उपस्थित रहे।