सत्य पथिक:,नई दिल्ली: आंदोलनकारी किसानों की जिद से पस्त दिल्ली पुलिस ने उन्हें 26 जनवरी को तीन रूटों पर  ट्रैक्‍टर परेड (Kisan tractor parade) निकालने की सशर्त इजाजत दे दी है। हालांकि गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्‍टर परेड को लेकर दिल्‍ली पुलिस काफी अलर्ट है। किसान ऐसे वक्‍त में परेड निकाल रहे हैं जब देश की निगाह दिल्‍ली पर रहती है।


ट्रैक्टर परेड में पाक से गड़बड़ी के इनपुट्स

सुरक्षा एजेंसियों को ट्रैक्टर परेड में गड़बड़ी फैलने के इनपुट्स मिले हैं। पड़ोसी देश पाकिस्तान से अफवाह और अशांति फैलाने की साजिश की आशंका को लेकर वहां के 308 संदिग्ध ट्विटर हैंडलर्स पर नजर रहेगी। 


ये रूट्स हुए तय

1. सिंघू बार्डरः- सिंघू बार्डर से ट्रैक्टर परेड चलेगी जो संजय गांधी ट्रांसपोर्ट, कंझावला, बवाना, औचन्दी बार्डर होते हुए हरियाणा में चली जाएगी।

2. टिकरी बार्डरः- टिकरी बार्डर से ट्रैक्टर परेड नागलोई, नजफगढ, झड़ौदा, बादली होते हुए केएमपी पर चली जाएगी।

3. गाजीपुर युपी गेटः- गाजीपुर यूपी गेट से ट्रैक्टर परेड अप्सरा बार्डर गाजियाबाद होते हुए डासना यूपी में चली जाएगी।

सीएपीएफ भी स्टैंड बाय मोड पर

किसानों के ट्रैक्‍टर परेड को लेकर दिल्‍ली पुलिस सीएपीएफ की तैनाती पर गंभीरता से विचार कर रही है।  रिपब्‍लिक डे परेड सिक्‍यूरिटी को लेकर सभी सुरक्षा एजेंसी अलर्ट मोड पर हैं। सीएपीएफ जवानों को भी स्‍टैंड बाय मोड में तैयार रहने को कह दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!