Meerganj News छूटकर घर पहुंची नाबालिग ने सुनाई आपबीती, शिकायत पर धमका रहा
मीरगंज-बरेली, सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क। नंदगांव का एक शख्स वसई की छह बच्चों की मां को भगा ले गया। मां के साथ गई दो नाबालिग बेटियों में से भागकर घर आई एक लड़की ने नशा देकर रखने और मारपीट करने की बात भाई को बताई है। आरोप है कि पुलिस से शिकायत करने पर दबंग उसे भी धमकियां दे रहा है।
थाना शाही की दुनका चौकी के गांव वसई के युवक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि नंदपुर गांव कात रामदास पाली पुत्र भूपदेव उसकी मां को 15 फरवरी 2021 को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। मां अपने साथ पांच में से तीन साल और 12 साल की दो छोटी बेटियों को भी ले गई थी।
किसी तरह छूटकर घर पहुंची 12 साल की नाबालिग लड़की ने बताया कि उसे नशे की गोलियां देकर रखते थे। बेहोशी टूटने पर मारपीट करते थे। गले पर चाकू रखकर हत्या की कोशिश तक की गई। नशे की वजह से लड़की की हालत नाजुक बनी हुई है। शिकायत करने पर उसे भी गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी दे रहा है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।