लखनऊ, सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने बताया कि उत्तर प्रदेश का आठवां सबसे बड़ा महानगर और भारत का 50वां सबसे बड़ा शहर बरेली मार्च महीने के पहले सप्ताह में हवाई सेवाओं से कनेक्ट हो जाएगा। आठ मार्च से बरेली से दिल्ली और दिल्ली से बरेली के लिए हवाई सेवाएं शुरू हो जाएंगी।
मंत्री नन्दी ने बताया कि बुधवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार को विमान सेवा उपलब्ध होगी। एलायंस एयर (एयर इंडिया) ने तैयारियां पूरी करने के साथ ही फ्लाइट का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। मंत्री नन्दी ने बताया कि करीब एक वर्ष पहले ही केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत बरेली एयरपोर्ट का निर्माण कराया गया है। 2019 में उद्घाटन भी हो चुका है। एलायंस एयर (एयर इंडिया) द्वारा दिल्ली की फ्लाइट के साथ बरेली एयरपोर्ट से हवाई उड़ान की शुरूआत की जा रही है। जल्द ही अन्य शहरों के लिए भी उड़ान शुरू होगी।
एलायंस एयर ( एयर इंडिया) की दिल्ली की फ्लाइट सप्ताह में चार दिन बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को उपलब्ध रहेगी। एयरपोर्ट डायरेक्टर राजीव कुलश्रेष्ठ के मुताबिक आठ मार्च को वीआईपी फ्लाइट पैसेंजर्स को लेकर दिल्ली से बरेली आएगी। दस मार्च से सप्ताह में चार दिन बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को फ्लाइट का रेगुलर शेड्यूल लागू हो जाएगा।