उत्‍तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एक ऐसी बारात निकली जिसमें दूल्‍हे को दुल्‍हन और उनके परिवार का पता ही नहीं चला। बाराती पूरी रात शादी का मंडप को ढूढ़ते रहे। जिसके बाद अगली सुबह बारात बेरंग वापस लौट गई और शादी तय कराने वाली महिला को ग्रामीणों ने अपने घर बुलाकर बंधक बना लिया और उसकी पिटाई कर दी।

उत्तरप्रदेश

दरअसल आजमगढ़ की कांशीराम कॉलोनी निवासी युवक की शादी छतवारा की रहने वाली एक महिला के माध्यम से मऊ जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के रानीपुर में तय हुई थी। युवक व उसके परिजनों को लड़की को नरौली स्थित एक दुकान पर दिखाया था। वहीं दोनों पक्षों ने बातचीत क बाद शादी 10 दिसंबर को तय हो गई। इसके पूर्व लड़की वालों ने बाजे व लाइट आदि की व्यवस्था के लिए 20 हजार रुपये भी युवक के परिजनों से लिए थे।

तय तिथि को बारात रानीपुर पहुंची, लेकिन यहां लड़की और उसके परिजनों का कोई अता-पता ही नहीं मिला। बरात रातभर दुल्हन का घर और विवाह मंडप ढूंढती रही, लेकिन कहीं पता नहीं चला। अंत में बाराती वापस लौट गए। युवक के परिवार की महिलाओं ने बिचैलिया महिला को सिधारी क्षेत्र से बंधक बना लिया।

सूचना मिलने पर शहर कोतवाली पुलिस पहुंची और बिचैलिया महिला के साथ ही लड़के की मां व अन्य लोगों को लेकर कोतवाली चली गई। जहां पूछताछ चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!