उत्तरप्रदेश के चंदौली के सदर कोतवाली में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां महिला हेल्प डेस्क पर शिकायतकर्ता महिला ने पति पर आरोप लगाया कि करवाचौथ पर उन्‍हें मैचिंग की साड़ी, लिपस्टिक, चूड़ी (Matching Saree, Lipstick And Bangle) और मेकअप का सामान खरीद कर नहीं दे रहे हैं। महिला ने अपने पति के खिलाफ खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

महिला ने बताया कि उसका पति आए दिन उसे प्रताड़ित करते रहते हैं। वह कोई भी काम समय पर नहीं करते हैं। महिला की मानें तो जब घर में रसोई गैस खत्म हो जाती है, तो पति समय पर सिलेंडर लाकर नहीं देते हैं। वे उपले और लकड़ी पर खाना बनाने के लिए कहते हैं। महिला ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को बताया कि पति की इन हरकतों से वह तंग आ गई हैं और चाहती हैं कि पुलिस इस मामले में उचित कार्रवाई करे।

इस गांव में बसने पर सरकार देगी 38.6 लाख रुपये, जानिए कौन कर सकता है आवेदन via

महिला पुलिसकर्मी सकते में आ गईं
महिला की इस अजीबोगरीब शिकायत को सुनने के बाद वहां पर तैनात महिला पुलिसकर्मी सकते में आ गईं। हालांकि, बाद में महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने उन्‍हें समझाया और उनकी काउंसलिंग की. साथ ही उनके पति को भी फोन पर समझाया। इसके बाद महिला वापस अपने घर चली गई. इस बाबत चन्दौली के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि एक महिला अपने पति की शिकायत लेकर आई थी। उनका कहना था कि उनका पति उन्‍हें मैचिंग की साड़ी, लिपिस्टिक और चूड़ी नहीं दिलवाता है। जिस पर महिला हेल्प डेस्क कर्मियों ने उसे समझा-बुझाकर घर वापस भेज दिया।

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!