हवालात में डालने की धमकी देकर थाने से भगाया, एसएसपी से शिकायत

मीरगंज, बरेली, सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: एक तरफ योगी सरकार पटरी पर फड़-ठेला लगाने वालों को प्रोत्साहन देने के दावे ठोंक रही है तो मीरगंज में उसी सरकार की पुलिस फड़-ठेले वालों पर बेवजह पर डंडे बरसाकर उनका उत्पीड़न करने पर तुली है। शनिवार को मीरगंज कस्बा इंचार्ज ने रोड किनारे पटरी पर ठेले लगाने वाले कई छोटे दुकानदारों को बुरी तरह पीट दिया। पुलिस की पिटाई से कई ठेले वाले चुटैल हो गए। गंभीर घायल एक ठेले वाला शिकायत लेकर थाने पहुँचा तो सुनवाई करने बजाय उल्टे उसे ही हवालात में बन्द कर देने की धमकी दी गई। पीड़ित ने मामले की शिकायत एसएसपी से की है।

मीरगंज कस्बे में गरीब तबके के लोग वर्षों से रोड किनारे ठेले लगाकर अपने परिवारों की जीविका चलाते हैं। शनिवार तीसरे पहर ऱोड यहाँ पर लगने वाले ठेलों पर कस्बा इंचार्ज की नजर टेढी हुई और उन्होने आज शाम दोपहर के बाद उन पर डन्डे बरसा डाले जिससे एक ठेले वाले यूवक मोहम्मद उमर पुत्र छोटे निवासी मौहल्ला सरायखाम का हाथ फ्रेक्चर हो गया । राहगीरों ने उसे जैसे तैसे बचाया पीड़ित जब अपनी शिकायत लेकर थाने पर गया तो थाना प्रभारी की गैरमौजूदगी में उसे जमकर धमकाया गया और पीटकर हवालत में बन्द करने की धमकी दी गई । पीड़ित ने मामले की शिकायत एसएसपी से की है। फोन पर चौकी इंचार्ज का पक्ष जानना चाहा लेकिन फोन उठाया नहीं गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!