उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra ) में बृहस्पतिवार दोपहर बवाल हो गया। यहां ताजगंज (Taajganj ) में ट्रैक्टर चालक की मौत से नाराज ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। लोगों को समझाकर जाम खुलवाने पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने दौड़ा दिया। भारी संख्या में ग्रामीण ताजगंज की तोर चौकी पहुंचे और पतथराव करते हुए आग लगा दी। इतना ही नहीं वहां मौजूद सिपाहियों के साथ मारपीट की। पास से गुजर रहे सिपाही को वर्दी में देख ग्रामीणों ने उसके साथ भी बुरी तरह मारपीट की। आग से चौकी में रखे जरूरी दस्तावेज व सामान जल गया।

दोपहर की है घटना
जानकारी के अनुसार घटना दोपहर के समय की है। ताजगंज के करबना निवासी पवन ट्रैक्टर-ट्राली लेकर जा रहा था। रास्ते पर पुलिस को देख पवन ने ट्रैक्टर दौड़ा दिया। जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होगर गड्ढे में पलट गया। जिसमें पवन की मौत हो गई। कई दर्जन ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने चालक से 100 रुपये की मांग की थी। रुपये देने से बचने के लिए उसने ट्रैक्टर दौड़ा दिया था। जिसके चलते वह हादसा हुआ है। पुलिस ही इसकी जिम्मेदार है।
यूट्यूब पर इंस्टाग्राम रील रोस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।
शव रखकर जाम लगाने का प्रयास
जानकारी के अनुसार आक्रोशित भीड़ ने शव सड़क पर रखकर जाम लगाने का प्रयास किया। पुलिस जाम खुलवाने पहुंची तो भीड़ आक्रोशित हो गई। उसने पुलिस को दाैड़ा लिया। इसके बाद चौकी पर धावा बोल दिया। वहां रखा सारा सामान निकालने के बाद सड़क पर रखकर उसमें आग लगा दी। इससे वीआइपी रोड पर अफरातफरी मच गई। जानकारी पर एसएसपी सहित उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें