सत्य पथिक, मीरगंज, बरेली: थाना फतेहगंज पश्चिमी के गांव ठिरिया खेतल के जंगल में शनिवार सुबह नदी के पास अपने खेत पर गए पूर्व प्रधान रामप्रसाद वर्मा ने गन्ने के खेत मे तेंदुए को देखा। तेंदुए के डर से उन्हें पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचानी पड़ी। फोन पर सूचना पर तमाम ग्रामीण खेत पर पहुँचे और पूर्व प्रधान को पेड़ से नीचे उतारकर गांव में पहुंचाया। तेंदुआ दिखने से गांब में दहशत है।

रबर फैक्ट्री के जंगल मे मौजूद बाघिन को वन विभाग की टीम अब तक पकड़ नही पाई है। इसी बीच क्षेत्र में तेंदूए की चहलकदमी से ग्रामीण दहशत में आ गए हैं। गांव ठिरिया खेतल के पूर्व प्रधान राम प्नसाद ने बताया कि वह शनिवार सुबह करीब सात बजे गांब से 100 मीटर दूर नदी पर अपने खेत देखने गए थे। उनके गेंहूं के खेत के पास गन्ने के खेत में किसी जानवर की चहलकदमी होने पर जोर से आवाज देते हुए गन्ने में डंडा फेंक दिया। डंडा गिरने की हलचल से गन्ने में मौजूद तेंदुआ बाहर आ गया। तेंदुआ को देखकर उनके होश उड़ गए। भागने लगे लेकिन पीछे तेन्दुए को आते देख पॉपलर के पेड़ पर चढ़ गए। तेंदुआ लौट तो गया।लेकिन वह डर के कारण पेड़ के नीचे नही उतरे।
बटाईदार मैजुद्दीन को फोन किया तो वह तमाम ग्रामीणों को लेकर जंगल मे पहुँचे और रामप्रसाद को पेड़ से नीचे उतारकर घर लाए।बाद में ग्रामीणों ने तेन्दुए की काफी देर तक तलाश की। लेकिन वह नही मिला। नदी के किनारे कटरी में जाते समय उसके पगचिन्ह देखने का दावा ग्रामीणों ने जरूर किया।रेंजर संतोष कुमार नें सूचना नही मिलने की बात कही है। बोले- अखबार की सूचना पर तेंदुए के पगचिन्ह देखने टीम भेजी जायेगी।तीन महीने पहले भी तेंदुआ देखा गया था।
बाघिन की लोकेशन रबड़ फैक्टरी के सीसीटीवी कैमरों मेंं कैद
फतेहगंज पश्चिमी, बरेली: पिछले कई महीने से रबर फैक्ट्री के जंगल मे घूम रही बाघिन की लोकेशन रबर ,कोयला,न्यू प्लांट में लगे कैमरों में देखी गयी है। सटीक लोकेशन मिलने पर डीएफओ भरतलाल ने जल्द पकड़ने का दावा किया है।
करीब दस महीने से रबर फैक्ट्री के जंगल मे चहलकदमी कर रही बाघिन को पकड़ने के लिए टीम पड़ाव डाली हुई है।इसके वावजूद बाघिन चकमा दे रही है।49 कैमरे और आधे दर्जन पिजड़े और खुले में बांधे गए शिकार के बाबजूद बाघिन पकड़ से वहार है।जिससे बन विभाग की टीम ही नही बल्कि अफसर भी परेशान है।