अब जश्न कुछ यू मनाए प्यारों, मस्जिद को तुम सजाओ और मंदिर को हम सजाए यारों। जी हां, शायर के इस शेर को अमली जामा पहनाया गया है मेरठ जिले में, जहां सांप्रदायिक सद्भाव की अद्भुत नज़ीर पेश करते हुए बॉलीवुड एक्टर कासिफ अली के परिवार ने मेरठ में शिव मंदिर निर्माण के लिए अपनी जमीन दान कर दी है। इस मुस्लिम परिवार ने दिवाली पर अपनी इस पुश्तैनी जमीन का वसीयतनामा भी शिव मंदिर के नाम कर दिया है। पूरा शहर इस परिवार की सराहना कर रहे हैं।

एक्टर कासिफ अली ने बताया कि उनके दादा कासिम अली ने वर्ष 1976 में मौखिक रूप से 200 गज जमीन इंद्रानगर प्रथम ब्रह्मपुरी में शिव मंदिर के नाम दी थी। उनके निधन के बाद उनके चाचा हाजी आसिम अली ने अब दिवाली के अवसर पर यह जमीन शिव मंदिर के नाम कर दी। इसके लिए कमेटी भी बन गई है। उन्होंने मंदिर में हरसंभव योगदान करने का आश्वासन दिया है।

कासिफ के मुताबिक उनके दादा कासिम अली ने कुछ जमीन मस्जिद के भी नाम की है। शिव मंदिर समिति के लोगों ने हाजी आसिम तथा उनके परिवार की सराहना की है। लोगों का कहना है कि गीता व कुरान की बातों को सच में आत्म-सात किया गया है।

काशिफ ने बताया कि 25 साल पहले ही मंदिर का निर्माण मौखिक तौर पर दी गई इस जमीन पर हो गया था। अब इस जमीन का वसीयतनामा शिव मंदिर के नाम कर दिया गया। मंदिर कमेटी जमीन दान से संबंधित शिलापट लगाने की बात कह रही है।

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!