नई दिल्ली, सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: फ्रांस से नॉन स्टॉप उड़ान भरने के बाद बुधवार रात को तीन राफेल लड़ाकू विमान भारत में उतरे। तीनों लड़ाकू विमान आठ राफेल विमानों के मौजूदा बेड़े में जुड़ेंगे।
भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी ने बताया, फ्रांस के इस्ट्रेस एयर बेस से उड़ान भ्रने के बाद राफेल विमानों की तीसरी खेप बुधवार रात भारतीय वायुसेना के एक ठिकाने पर सुरक्षित लैंड कर गई।। विमानों ने हवा में ईंधन भरने के साथ ही 7,000 किमी से अधिक की उड़ान भरी।
ये विमान भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) की ताकत में इजाफा करेंगे। फ्रांस में भारतीय दूतावास के अनुसार संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) का मल्टी-रोल टैंकर ट्रांसपोर्ट (एमआरटीटी) तीन राफाल लड़ाकू विमानों को उड़ान के दौरान ईंधन भरने की सुविधा प्रदान करेगा।
उड़ान के दौरान ही यूएई मे भरा ईंधन
दूतावास ने ट्वीट किया, ‘बुधवार को तीन और राफाल लड़ाकू विमानों (Rafale Fighter Jets) ने फ्रांस से भारत के लिए सीधी उड़ान भरी है। उड़ान के दौरान ही यूएई एमआरटीटी द्वारा विमानों में ईंधन भरवाया गया। तीन और राफाल आने से भारत की वायु क्षमता और मजबूत होगी।