कलक्ट्रेट सभागार में पूर्व सैनिकों/आश्रितों की मीटिंग में बोले डीएम शिवाकांत द्विवेदी, एडीएम सिटी और जिला सैनिक कल्याण/पुनर्वास अधिकारी ने भी दीं उपयोगी जानकारियां
बरेली/सत्य पथिक वेबपोर्टल। जिला पूर्व सैनिक/आश्रित समिति की महत्वपूर्ण मीटिंग बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता और जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल राघवेंद्र सिंह राघव के स॔चालन में संपन्न हुई। मीटिंग में लगभग 15 पूर्व सैनिक और उनके आश्रित उपस्थित रहे।

मीटिंग में डीएम श्री द्विवेदी ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि शासन-प्रशासन की मंशा पूर्व सैनिकों/आश्रितों की समस्याओं का सर्वोच्च प्राथमिकता से समयबद्ध निराकरण कराने की है। एडीएम सिटी आरडी पांडेय ने पूर्व सैनिकों और आश्रितों की समस्याओं को ध्यान से सुना और संबंधित विभागों को उनके प्रार्थनापत्र संदर्भित करते हुए शिकायतों का पूर्ण गुणवत्तायुक्त, समयबद्ध, त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के कल्याण और पुनर्वास से संबंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया और प्रशासन की तरफ से हरसंभव सहायता का आश्वासन भी दिया।
कब्जा हटवाने और हत्या के वाद में न्यायोचित कार्रवाई से संबंधित शिकायतीपत्रों पर डिप्टी एसपी ने सुनवाई की। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल राघव ने एक अप्रैल 2023 से शुरू हो रही उप्र सरकार की चार सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। मीटिंग में डिप्टी सीएमओ, सूचना विभाग के अधिकारी, विभागीय कनिष्ठ सहायक रविकुमार मिश्रा, श्रीमती पंकज और श्रीमती प्रभा की भी सक्रिय सहभागिता रही।