एमजेपी रोहिलखण्ड विश्वविद्यालय का सात दिवसीय विशेष शिविर शुरू
बरेली/Social Work/सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर सोमवार से शुरू हो गया है। शिविर का उद्घाटन प्रोफेसर रविंद्र सिंह ने किया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ब्रजेश कुमार ने छात्रों के साथ विभिन्न सामाजिक समस्याओं पर चर्चा की और उन्हें समाज के हितकारी कार्यों के प्रति जागरूक किया। डॉ. संदीप कुमार, डॉ. इरम और डॉ. अख्तर हुसैन कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । शिविर की थीम “कौशल विकास हेतु युवा” के बारे में सभी छात्रों को और स्वयंसेवकों को बताया गया।

प्रो. रविंद्र सिंह ने स्वयंसेवकों को गांव में रह रहे लोगों के आर्थिक व्यवसाय से जुड़ी जानकारी दी और बताया कि कैसे हम उनके द्वारा उत्पादित वस्तुओं की डिजिटल माध्यम से बिक्री कर उन्हें अच्छे दाम दिलवा सकते हैं और गांवों में फैली अराजकता और शिक्षा व सरकारी योजनाओं की जानकारी के अभाव जैसी कमियों को मिटाकर कैसे उनका हित कर सकते हैं? कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवकों ने शंकाओं, प्रश्नों को भी रखा। प्रो. रविंद्र सिंह ने बहुत ही सहज-रोचक ढंग से उनकी जिज्ञासाएं शांत कीं। शिविर में मोहित शर्मा,अपूर्व सक्सेना, प्रत्यक्षा,भावना समेत सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।