अयोध्या (Aayodhiya) धनतेरस के मौके पर ही जगमग हो उठी। राम नगरी (Ram nagri) में छोटी दिवाली (Diwali) पर दीपोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें राम की पैड़ी के घाटों पर एक साथ 5.50 लाख से अधिक दीये जलाकर नया गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड बनेगा। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Aanandiben patel) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi aadityanath) रामजन्मभूमि (Ramjanmbhoomi) में विराजमान रामलला के मंदिर के सामने दीपक जलाकर विशेष पूजा में शामिल होंगे।

दीपोत्सव के लिए बृहस्पतिवार शाम ही अयोध्या सज-संवर कर पूरी तरह से तैयार हो गई। यहां हर गली, चौराहा, सड़क जगमग हैं। सरयू का तट प्रकाश से भरा उठा। दीपोत्सव-2020 (deepotsav 2020) का अनावरण प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। वह रामजन्मभूमि में पूजा-अर्चना के बाद रामकथा पार्क रवाना होंगे।
श्रीराम राज्याभिषेक समारोह होगा
श्रीराम (Shri ram) राज्याभिषेक समारोह अपराह्न 3.50 बजे से शुरु होकर सायं 5.30 बजे तक चलेगा। मुख्यमंत्री व राज्यपाल भगवान का राजतिलक करेंगी। दीपोत्सव पर डाक विभाग की ओर से जारी विशेष कवर का अनावरण करेंगे। मां सरयू (Saryu) की आरती में हिस्सा लेंगे। सायं छह बजे दोनों रामपैड़ी पधारेंगे और छह बजकर पांच मिनट पर दीपोत्सव का शुभारम्भ करने मंच पर पहुंचेंगे।
छोटे दुकानदार इस तरह बढ़ा सकते हैं अपना कारोबार, ICICI Bank की शानदार पहल
हनुमंतला का सीएम करेंगे दर्शन
सीएम रविवार सुबह हनुमानगढ़ी में विराजमान हनुमंतला का दर्शन करेंगे। कार्तिक कृष्ण चतुर्देशी के पर्व पर शनिवार की मध्यरात्रि में हनुमान जी की जयंती मनाई जाएगी। वह कारसेवकपुरम में संत-महंतों व जनप्रतिनिधियों से शिष्टाचार भेंट कर पर्व की बधाई देंगे।

यूपी के कलाकारों की चित्र कला के कायल हुए राम भक्त
दिव्य दीपोत्सव (Divya deepotsav) के महाआयोजन में अयोध्या (Aayodhiya) के राजकीय तुलसी उद्यान में सूचना एवम् जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश की तरफ से ‘तुलसी कथा रघुनाथ की’ प्रदर्शनी लगाई गई है। जिसमें राजसूय यज्ञ, राम जन्मोत्सव, राम विवाह, राम वन गमन, केवट प्रसंग, भरत द्वारा पदुका ग्रहण करना, सीताहरण, शबरी प्रसंग, लंका दहन, संजीवनी बूटी, रावण वध, राम राज्याभिषेक प्रसंग आदि के चित्र हृदय स्पर्शी हैं, बड़ी एलईडी टीवी के माध्यम से रामायण का निरंतर प्रसारण हो रहा है। ये प्रदर्शिनी 11 नवंबर से प्रारम्भ होकर 30 नवंबर तक चलेगी।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें