ग़ज़ल मंच के 64वें मासिक ऑनलाइन तरही मुशायरे में शोरा हजरात ने बटोरी वाहवाही
ग़ज़ल मंच का ऑनलाइन 64वाँ तरही मुशायरा बरेली के मशहूर वरिष्ठ शायर ग़ज़लकार विनय सागर जायसवाल की सदारत में संपन्न हुआ।
Hindi news, National news
ग़ज़ल मंच का ऑनलाइन 64वाँ तरही मुशायरा बरेली के मशहूर वरिष्ठ शायर ग़ज़लकार विनय सागर जायसवाल की सदारत में संपन्न हुआ।
बरेली के शायर विनय जायसवाल साग़र के इन अल्फाज़ पर पढ़े गए तीनों शेरों को मुशायरे का सबसे बेहतरीन कलाम करार दिया गया और ऑनलाइन अवार्ड से भी नवाजा गया।
ये आहों की नदी बहने न दी यूँ हमने आँखों से किताब-ऐ-दिल पे यह लिख्खी हुई तहरीर धो जाती
सत्य पथिक वेबपोर्टल/बरेली/उर्दू अदब: फेसबुक के ग्रुप शम्अ-फ़िरोज़ाँ की जानिब से इतवार 12/जून को एक लफ़्ज़ी मुशायरा प्रतियोगिता मुनक्किद की गई।