ट्रैजेडी किंग दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की तबीयत नाजुक है। उनकी पत्नी सायरा बानो ने कहा कि दिलीप साहब ठीक नहीं हैं। काफी कमजोर हो गए हैं । उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ करें। हम हर दिन के लिए खुदा के शुक्रगुजार हैं। दिलीप कुमार 11 दिसंबर को 98 साल के हो जाएंगे। मार्च में उन्हें कोरोना हुआ था। कोरोना की वजह से उनके 2 छोटे भाइयों की मौत हो चुकी है। लंबे समय से बीमार दिलीप साहब की सेहत लगातार गिर रही है।

सायरा बानो ने कहा है कि वह केवल तारीफ पाने के लिए या खुद को एक अच्छी पत्नी दिखाने के लिए ऐसा नहीं कह रही हैं बल्कि यह सब प्यार से परे है।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए सायरा बानो ने कहा, ‘यह केवल यह जताने के लिए नहीं है कि मैं दिलीप साहब का ख्याल रखती हूं, यह प्यार से परे की बात है। एक समर्पित पत्नी होने के लिए मुझे किसी तारीफ की जरूरत नहीं है। केवल उन्हें छूना और उनकी देखभाल करना मेरे लिए दुनिया की सबसे बड़ी चीज हैं। मैं उनसे प्यार करती हूं और वो मेरी सांसो में बसते हैं।’
सायरा बानो ने कहा कि दिलीप कुमार के साथ ही वह भी पूरी तरह आइसोलेशन में रहती हैं ताकि वायरस के अटैक का कोई खतरा नहीं रहे।