travel : मौसम कोई भी हो घूमने (travel) के शौकीन कभी भी किसी भी समय अपने तय स्थान पर जाने के लिए तैयार रहते हैं। ऐसे में अगर आपने घूमने जाने के लिए कोई पहाड़ी क्षेत्र चुना है और आप वहां गाड़ी ड्राइव करके जाने वाले हैँ तो इन बातों का अवश्य ध्यान रख लें। क्योकि समतल क्षेत्र के मुकाबले पहाड़ों पर ड्राइव करना थोड़ा कठिन होता है। ये जानकारी आपके काफी काम आ सकती है।

पहाड़ों पर ड्राइव करने से पहले जाने से कुछ खास टिप्स
- सबसे पहले कार या दूसरे वाहन की पूरी तरह जांच करवा लीजिए। इंजन व टायर का पूरी तरह दुरुस्त होना बहुत जरूरी है।
- मुख्य चीज ब्रेक की जांच भी है। अगर आप कुशल मैकेनिक से ब्रेक की जांच कराएं तो सही रहेगा। हां, अगर घिसे हुए टायर के साथ पहाड़ों पर आप गए तो सस्पेंशन की समस्या सामने आ सकती है।
- आप कोशिश करें की जब भी पहाड़ी क्षेत्र में ड्राइव करें तो दिन में ही करें, दिन में ड्राइिवंग करना आसान व सुरक्षित रहता है।
कागज के गिलास में चाय-कॉफी पीते हैं तो आज ही कर दीजिए बंद, जानिए क्यों via

- शहरों की तरह ताबड़तोड़ गाड़ी ना चलाएं। पहाड़ी रास्तों पर पीछे से आने वाली गाड़ियों को पास दें।
- याद रहे कभी गियर को न्यूट्रल में ना रखें। गाड़ी का ईधन बचान के लिए इंजन को बंद रखें, अनावश्यक इंजन का चलना ईधन खपत करेगा, जिसस ईधन खत्म होने की स्थिति से भी सामना करना पड़ सकता है।
- पहाड़ों में न दिखने वाले तीव्र मोड़ आते हैं। ऐसा होने पर मोड़ आने से पहले ही हॉर्न बजाएं और अपनी साइड की खिड़की के शीशे को थोड़ा खोलकर रखें, जिससे दूसरी गाड़ी का हार्न सुनाई देता रहे।
- पहाड़ी मोड़ों पर किसी भी सूरत में ओवरटेक करने की कोशिश न करें, यह जानलेवा साबित हो सकता है।
- पहाड़ों पर ड्राइिवंग के दौरान म्यूजिक ना ही सुने तो बेहतर होगा। म्यूजिक चलते समय दूसरी गाड़ी की आवाज आपको सुनाई नहीं देगी। इससे अनहोनी की आशंका बन सकती है।

- गाड़ी में जरूरत से ज्यादा लोगों को ना बिठाएं, वरना आपकी गाड़ी के लिए मुश्किल हो सकता है। वहीं, स्टियरिंग पर भी अतिरिक्त दबाव बना रहेगा, जो तीखे मोड़ों पर खतरनाक हो सकता है।
- रास्ते में अगर बारिश हो जाए, हिमपात या भू-स्खलन की घटना घटे तो गाड़ी को सड़क के किसी खुले व सुरक्षित स्थान पर रोक लें और बारिश बंद होने या भू-स्खलन बंद होने का इंतजार करें। जल्दबाजी बिल्कुल भी ना रकें।
- सामने आती गाड़ी के हेडलाइ्टस को न देंखे, इससे एकाग्रता भंग होती है।
- पहाड़ों पर गाड़ी पार्क करते समय हैंड-ब्रेक का अवश्य प्रयोग करें।
- गाड़ी को हमेशा पहले गियर में पार्क करें।
- चढ़ाई पर गाड़ी रोकनी है तो हैंड ब्रेक का याद से स्तेमाल करें,
- हमेशा कार रोककर सड़क साइड की खिड़की उलटे हाथ से खोलें। जिससे आप थोड़ा सीधे हाथ की ओर मुड़ेंगे तो पीछे से आने वाले का आपको पता रहेगा।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें