
बिथरी विधायक डाॅ. राघवेंद्र शर्मा, आईएमए अध्यक्ष डाॅ. विमल भारद्वाज ने भी की तिरंगा यात्रा में शिरकत
सत्य पथिक वेबपोर्टल/बरेली/Tiranga Yatra: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर ‘देश चल पड़ा है’ की कड़ी में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत बरेली शहर में बीसलपुर रोड स्थित डॉ. विनोद राठौर के फार्म हॉउस से हर घर तिरंगा’ अभियान जागरूकता रैली निकाली गयी।

इस ‘तिरंगा-यात्रा’ को बिथरी चैनपुर विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा और आईएमए अध्यक्ष डॉ. विमल भारद्वाज, डॉ. विनोद राठौर, डॉ. अमित राठौर, डॉ प्रमोद राठौर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विधायक बिथरी चैनपुर डॉ. राघवेंद्र शर्मा और आईएमए अध्यक्ष डॉ. विमल भारद्वाज ने सभी से अपने निवास स्थान व दुकानों पर तिरंगा लगाने की अपील की। भारी जन सैलाब के साथ हर घर तिरंगा’ अभियान पर निकली इस यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। लोगों को हर घर तिरंगा के लिये जागरूक और प्रेरित भी किया गया।

कई गांवों से होती हुई इस यात्रा का समापन केसरपुर पर हुआ। जहां केसरपुर प्रधान प्रेम सिंह एवं गांव के लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों का डॉ. अमित राठौर, डॉ. विनोद राठौर, डॉ. प्रमोद राठौर व कुलदीप शर्मा द्वारा आभार भी व्यक्त किया गया। इस अवसर पर तिरंगा यात्रा अभियान रैली में डॉ. रतन गंगवार, लीलेन्द्र सिंह, सैदूपुर प्रधान वागेश, निर्दोष पटेल, अर्जुन सिंह, पवन पटेल, कुलदीप शर्मा, सचिन शर्मा, अभिषेक कुमार, अखिलेश पटेल, दुर्वेश पटेल आदि उपस्थित रहे।