नई दिल्ली, सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: मोदी सरकार की ओर से लगातार दबाव के बाद माइक्रोब्लॉगिंग साइट twitter ने किसान आंदोलन से जुड़े आपत्तिजनक contents वाले 97 फीसदी अकाउंट्स ब्लॉक कर दिए हैं।
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना और प्रोद्योगिकी मंत्रालय ने ‘भड़काऊ कंटेंट’ से संबंधित पोस्ट करने वाले कई अकाउंट्स को ब्लॉक करने के twitter को कड़े निर्देश दिए थे। ये वो अकाउंट्स हैं, जो ‘किसान जनसंहार’ जैसे हैशटैग का इस्तेमाल कर रहे थे।
सूत्रों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार ने दो बार अपील के जरिए 1,435 खातों को चिन्हित किया था, जिसमें से कंपनी ने 1,398 खातों को ब्लॉक कर दिया है। बुधवार देर शाम को सूचना और प्रोद्योगिकी मंत्रालय के सचिव अजय प्रकाश साहनी और ट्विटर पब्लिक पॉलिसी उपाध्यक्ष मोनिक मेचे और जिम बेकर के बीच इस मुद्दे को सुलझाने कै वास्ते बैठक हुई थी।