जो बिडेन (Joe Biden) का राष्ट्रपति बनना लगभग तय माना जा रहा है। ट्रंप अभी भी सुप्रीम कोर्ट पहुंचने की बात कर रहे हैं। इसी बीच मतदाताओं के साथ साथ सोशल साइट ट्वीटर ने भी ट्रप को झटका देते हुए कार्रवाई की है।

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव (US Election) का रिजल्ट डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के पक्ष में नहीं लग रहा है। ताजा परिणाम बताते हैं कि जो बिडेन व्हाइट हाउस से एक कदम दूर रह गए हैं। ऐसे समय में सोशल साइट ट्वीटर ने भी डोनाल्ड ट्रंप के झटका दिया है। इस साइट ने ट्रंप के कई ट्वीट को भ्रामक बताया है। जिसके चलते ट्रंप द्वारा किए गए ट्वीट को कई घंटों तक ना तो लाइक मिल सका है और ना ही कमेंट आया है।
वहीं, ट्वीट को री-ट्वीट भी नहीं किया जा सका है। शायद आपको जानकारी हो कि बृस्पतिवार को ट्रंप ने चुनाव परिणामों पर सवाल उठाते हुए ट्वीट की था – ‘धोखेबाजी रोको.’ जिसे ट्विटर ने भ्रामक करार देकर छिपा दिया। हालांकि, उस ट्वीट को देखा जा सकता है, लेकिन रीट्वीट या लाइक आदि नहीं किया जा सकता है।
Mirzapur 2 : फैंस को मुन्ना और गुड्डू बनाएगा Prime Video, बस करना है ये काम
‘यह फ्रॉड है’
इससे पहले ट्रंप के एक और ट्वीट पर ट्विटर ने कार्रवाई की। राष्ट्रपति ने लिखा था, ‘जो बाइडेन के सभी दावों को हम अदालत में चुनौती देने जा रहे हैं। यह वोटर फ्रॉड और स्टेट इलेक्शन फ्रॉड है। हमारे पास बहुत सारे सबूत हैं, मीडिया देखें- हम जीतेंगे, अमेरिका फर्स्ट’! इस ट्वीट को भी सोशल मीडिया साइट द्वारा भ्रामक बताया दिया गया। ऐसे वक्त में समर्थन जुटाने में जुटे ट्रंप को सोशल साइट ने झटका दिया है।
जीत के करीब पहुंचे बाइडेन
वहीं, बिडेन व्हाइट हाउस पहुंचने के लिए आवश्यक 270 निर्वाचक मंडल मत के करीब पहुंच गए हैं और उन्होंने विस्कॉन्सिन और मिशिगन में जीत दर्ज कर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मुश्किल में डाल दिया है। ट्रंप को 214 निर्वाचक मंडल मत मिले हैं। अभी उन्हें 270 के जादुई आंकड़े तक पहुंचने के लिए चार शेष बचे राज्यों पेन्सिलवेनिया, नॉर्थ कैरोलिना, जॉर्जिया और नेवादा में जीत हासिल करनी होगी। यह राज्य ‘बैटलग्राउंड’ माने जा रहे है।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें