सत्य पथिक वेब पोर्टल, नई दिल्ली: देश भर में शुरू हो चुके कोरोना टीकाकरण अभियान के बीच अब तक कुल 447 हेल्थ वर्कर्स में प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिला है। इनमें से तीन कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इससे पहले दिल्ली में 52 हेल्थ वर्कर्स को टीका लगने के बाद कुछ को एलर्जी तो कुछ को घबराहट हुई। इनमें से एक वर्कर को AEFI सेंटर भेजने तक की नौबत आ गई। फिलहाल कोरोना टीकाकरण के दूसरे दिन 17,072 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई। देश में अबतक कुल 2,24,301 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है.

इस मसले पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि शनिवार को प्रतिकूल प्रभाव के 51 मामूली केस सामने आए, जिनमें कुछ को मामूली परेशानी हुई. हालांकि, एक केस थोड़ा गंभीर था। उसेे एम्स में भर्ती कराया गया है. जिस हेल्थकेयर वर्कर को एडमिट कराया गया है, उसकी उम्र 22 साल है और वह सिक्योरिटी में काम करता है। कुल मिलाकर सिर्फ एक को ही अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। बाकी 51 को थोड़ी देर के निरीक्षण के बाद छुट्टी दे दी गई।

मालूम हो कि सरकार ने हर सेंटर पर एक एईएफआई केंद्र बनाया है, जहां टीका लगने के बाद दुष्प्रभाव मिलने पर चेकअप की सुविधा मिलती है। बता दें कि देश में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण की शुरुआत पीएम मोदी ने एक विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की। इसके बाद देश भर की करीब 3300 साइटों पर टीकाकरण किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!