उत्तर प्रदेश के लखनऊ (Lucknow) में डिलीवरी ब्वॉय (Delivery boy) बनकर आए दो बदमाशों ने डाक विभाग के सेवानिवृत्त् कर्मचारी के घर में लूटपाट की। इतना ही नहीं विरोध करने पर बदमाशों ने मारपीट की। पीड़ित परिजनों न डीसीपी को बताया कि बदमाश ज्वेलरी और नकदी लूट कर ले गए हैं।

वहीं, DCP के मुताबिक “थाना गाज़ीपुर के इंद्रा नगर सेक्टर-19 में एक रिटायर्ड कर्मचारी के घर दो लड़के डिलीवरी ब्वॉय बनकर आए और नकदी व ज्वेलरी लूट ले गए हैं। आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
मुरादाबाद की मशहूर “दाल मुरादाबादी ” बनाने की आसान रेसेपी देखने के लिए यहां क्लिक करें।
बदमाशों ने पहले घर की रेकी की
मामला राजधानी लखनऊ (Lucknow) का है। गाजीपुर थाना क्षेत्र में इंदिरानगर के सेक्टर-19 में रहने वाले श्रीचंद चौबे सोमवार रात घर पर अकेले थे। इसी बीच दो युवक वहां पहुंचे और बताया कि डाक विभाग से तुम्हारा पार्सल आया है। श्रीचंद कमरे से बाहर आए, एक बदमाश ने पेपर देते हुए साइन करने को कहा। श्रीचंद ने पेन मांगा तो युवकों ने कहा कि उनके पास पेन नहीं है। आप ही लेते आइए। जैसे ही श्रीचंद पेन लेने कमरे में गए तभी बदमाश भी घुस गए और लूटपाट शुरू कर दी।
लाखों की ज्वेलरी और नकदी लूट ले गए
बदमाशों ने पार्सल रिसीव करने के बहाने में बुजुर्ग को बंधक बना लिया। विरोध करने पर उनकी पिटाई की। इसके बाद लाखों के जेवरात और 10 हजार रुपए नकदी लूटकर फरार हो गए। बुजुर्ग पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की DCP उत्तरी ने बताया कि एक रिटायर्ड कर्मचारी के घर दो लड़के डिलीवरी ब्वॉय बनकर आए और जेवरात और नकदी लूटी। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। माना जा रहा है कि बदमाशों ने रैकी कर घटना को अंजाम दिया है।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें