फूलपुर के इफको (भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड) (IFFCO) प्लांट में अमोनिया गैस रिसाव होने से दो अधिकारियों की मौत हो गई थी जबकि 15 लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी। इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद व घायलों को पूरा उपचार देने के आदेश दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात फूलपुर IFFCO के पी-1 यूनिट में अमोनिया गैस का रिसने लगी। वहां मौजूद अधिकारी वीपी सिंह रिसाव को रोकने पहुंचे, लेकिन वह बुरी तरह झुलस गए। इसके बाद उन्हें बचाने के लिए अधिकारी अभयनंदन पहुंचे, जो भी झुलस गए।
यूट्यूब पर रोस्टिंग वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
अमोनिया गैस का रिसाव पूरी यूनिट में फैलने से वहां मौजूद 15 कर्मचारी बेहोश हो गए। मौके पर पहुंचे एक्सपर्ट ने स्थिति को नियंत्रण में किया। बीमार कई कर्मचारियों को IFFCO में बने अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इफको के अधिकारी बीपी सिंह और अभयनंदन की मौत हो गई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना को लेकर दुख व्यक्त करते हुए शोक जताया है। उन्होंने घटना में मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपये की आर्थिक मदद व घायलों के उपचार का पूरा खर्च उठाने के आदेश अधिकारियों को दिए हैं।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें