उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) जिले में एक मामला सामने आया है। जिसमें दो युवकों ने युवती के साथ छेड़छाड़ (eve teasing) कर दी। विरोध करने पर उठाकर ले जाने का प्रयास किया। यह देख आसपास के लोगों ने दोनों आरोपी युवकों को पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी। युवती ने दोनों के खिलाफ नौचंदी थाने (nauchandi thana) में तहरीर दी है।

मामला मेरठ जिले के नौचंदी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक दवाई लेकर लौट रही युवती से नई सड़क पर दो मनचलों ने छेड़छाड़ (eve teasing) कर दी। विरोध करने पर उसका हाथ पकड़ लिया और खींचने का प्रयास किया। इसी बीच युवती ने परिचित महिलाओं को फोन कर बुला लिया। उन्होंने मनचलों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। युवती का आरोप है कि मनचले टिप्पणी करते हुए छेड़छाड़ करने लगे।
यूट्यूब पर रोस्टिंग वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
इसी बीच युवती ने अपनी परिचित और एनजीओ की सदस्य को फोन कर दिया। उन्होंने युवती को किसी दुकान के पास खड़ी होने के लिए कहा। इस दौरान युवकों ने उसका हाथ पकड़ लिया और खींचने का प्रयास किया, लेकिन युवती की परिचित महिलाएं वहां पहुंच गई और उन्होंने दोनों मनचलों को पकड़ कर पिटाई करनी शुरू कर दी। इस बीच आसपास के लोगों ने भी आरोपियों की पिटाई की। सूचना पर थाना पुलिस पहुंच गई और आरोपियों को थाने ले आई। पुलिस के मुताबिक युवती ने आरोपी युवक सुनील और श्याम निवासी उत्तराखंड के खिलाफ तहरीर दी है।
आरोपी एक होटल में करते हैं काम
पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ में दोनों ने बताया क वह गढ़ रोड स्थित एक होटल में काम करते हैं। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के परिचितों को जानकारी दी है।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें