फतेहगंज पश्चिमी, बरेली/crime-सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर स्मैक खरीदकर देहरादून ले जा रहे दो स्मैक तस्करों को शाही रोड पर
घेराबंदी करके पकड़ लिया है। अब पुलिस उन्हें स्मैक बेचने वाले पास के गांव क़ुरतरा के तस्कर को तलाश कर रही है।विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कस्बा क्षेत्र से देहरादून के दो स्मैक तस्करों को पकड़ लिया है। तलाशी लेने पर उनकी जेब से एक थैली में स्मैक भी बरामद हुई है। हिरासत में दोनों तस्करों में से एक ने कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के पास के गांव क़ुरतरा के एक तस्कर से स्मैक खरीदने की बात कबूली है। दो पुलिस कर्मियों ने शाही रोड पर स्मैक की डील की जगह पर जाकर
उस तस्कर के बारे में जांच पड़ताल भी की है लेकिन काफी तलाश करने के बाद भी स्मैक बेचने वाला तस्कर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। पकड़े गए तस्कर स्मैक बेचने वाले तस्कर का नाम नहीं बता पा रहे हैं। लेकिन उसका हुलिया और गांव का नाम बता रहे हैं। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।