उत्तर प्रदेश के बिजनौर में शिक्षक संगठन का प्रचार कर लौट रहे बाइक सवार दो शिक्षकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस वाहन की तलाश में लगी है।

घटना बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र के नगीना रोड पर इंडियन पेट्रोल पंप के पास की है। जानकारी के अनुसार बाइक सवार दो शिक्षक क्षेत्र में शिक्षक संगठन का प्रचार-प्रसार कर लोट रहे थे। जैसे ही वह नगीना रोड पर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे। तभी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे
सड़क दुर्घटना की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों शव सील कर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया। वहीं पुलिस मृतक शिक्षकों के परिजनों से जानकारी लेने में लगी है।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें