2nd phase में पांचवीं तक के स्कूल खोलने की तैयारी
लखनऊ, सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के हालात किफी हद तक काबू में होने की वजह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने स्कूल खोलने का निर्देश नए सिरे से जारी कर दिया है।
सीएम योगी ने कोविड अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा के दौरान अगले 10 दिन में कक्षा 6 से 12 तक के स्कूल खोलने की व्यवस्था कर लेने को कहा है। इन कक्षाओं के संचालन के लिए अधिकारियों को आंकलन करने की जिम्मेदारी भी सौंपी है। मुख्यमंत्री का रुख देखकर माना जा रहा है कि 12 फरवरी से उत्तर प्रदेश में सभी स्कूल खुल जाएंगे.
नवंबर से शुरू हुई थीं 9 से 12 तक की कक्षाएं
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के कारण 15 मार्च 2020 से प्रदेश में परिषदीय स्कूलों में कक्षाओं का संचालन नहीं हो रहा है। कक्षा 9 से 12 तक का संचालन नवंबर 2020 से शुरू हो गया था।
हालात के आंकलन के बाद ही चलें कक्षाएं
सीएम योगी ने निर्देश दिया कि सभी जगह की स्थिति का पूरी तरह से आंकलन कर लेने के बाद ही इन कक्षाओं का संचालन शुरू किया जाए। हर जिले में कोविड के हालातों का ध्यान रखते हुए पढ़ाई शुरू कराई जाए। इसी के साथ ही कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग तथा सर्विलांस सिस्टम को सक्रिय रखा जाए।
स्कूल खुलने की संभावना से अभिभावक-बच्चे खुश
अभिभावकों का कहना है कि ऑनलाइन पढ़ाई से बच्चों पर मेंटल प्रेशर बढ़ गया है। लगातार मोबाइल, टीवी स्क्रीन के सामने बैठे रहने के कारण उनकी भूख और प्यास पर भी असर पड़ा है। वहीं, अपडेटेड कंटेंट न मिलने से बच्चों का बेस कमजोर हो रहा है। अगली कक्षाओं में प्रमोट होने पर भी उनका बेस कमजोर ही रह जाएगा।
कांसेप्ट्स क्लीयर नहीं, बेस भी कमजोर
इधर, कई महीने बाद स्कूल खुलने की खबर से बच्चों में काफी उत्साह है। कई बच्चों का कहना है कि ऑनलाइन कॉन्सेप्ट उनको अच्छी तरह से समझ नहीं आते हैं। स्कूल में टीचरों से अपने डाउट क्लियर करने में आसानी रहती थी। ऑनलाइन पढ़ाई में एग्जाम के दौरान भी कई समस्याएं आती हैं।
अभी तीन घंटे ही चलेंगी कक्षाएं
सभी बोर्ड के स्कूलों में 6 से आठ तक की क्लासेज अभी तीन घंटे के लिए ही संचालित की जाएंगी। सुबह दस बजे से 1 बजे तक कक्षाएं चलेंगी। सभी स्कूलों से तैयारियां करने को कहा गया है। बच्चों को स्कूल भेजने की अभिभावकों की ओर से लिखित अनुमति भी ली जाएगी। माना जा रहा है कि सीएम के निर्देश के बाद जल्दी ही छोटी क्लासेज के स्टूडेंट्स भी स्कूल जा सकेंगे। हालांकि इसके लिए सरकार को बड़ी तैयारी करनी पड़ेगी।