कोरोना संक्रमण के बीच मेरठ से उज्जैन और इंदौर जाने वाले यात्रियों को रेलवे में राहत दी है। रेलवे ने इन रुट पर 2 ट्रेनों का संचालन किया है। हालांकि इनका संचालन सप्ताह में दो-दो दिन होगा। देहरादून से उज्जैन जाने वाली पहली ट्रेन उज्जैनी एक्सप्रेस का संचालन आठ दिसंबर से शुरू होगा। देहरादून से मंगल और बुधवार को यह ट्रेन चलेगी। वहीं उज्जैन से इसका संचालन बुधवार और गुरुवार को होगा। यह ट्रेन देहरादून से सुबह 5.50 बजे रवाना होगी। और 11.25 मिनट पर सुबह मेरठ सिटी स्टेशन पहुंचेगी। दो मिनट का स्टापेज मेरठ सिटी स्टेशन पर है।

यह रहेगी टाइमिंग

यह उज्जैन दूसरे दिन सुबह 9.05 बजे पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 04309 का उज्जैन से इसका आरंभ नौ दिसंबर को होगा। उज्जैन से आरंभ होने का समय शाम तीन बजे है। मेरठ यह दूसरे दिन दोपहर 12.55 बजे पहुंचेगी। 29.40 घंटे में 1243 किलोमीटर का सफर तय करने वाली यह ट्रेन 32 स्टेशनों पर रुकती है। वाया मेरठ गुजरने वाली दूसरी ट्रेन संख्या 04318 देहरादून से इंदौर के लिए ट्रेन 11 दिसंबर को आंरभ होगी। यह सप्ताह में शुक्रवार और शनिवार को चलेगी। वहीं ट्रेन संख्या 04317 इंदौर से देहरादून जाने वाली सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार को जाएगी।

इन मुख्य स्टेशन से गुजरेगी उज्जैनी

शारंगपुर, गुना, ललितपुर, झांसी, ग्वालियर, आगरा, निजामुद्दीन, गाजियाबाद, रुड़की, हरिद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!