लखनऊ, सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क : आम आदमी पार्टी (आप) की दिल्ली में केजरीवाल सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र कुमार गौतम शुक्रवार को उन्नाव में दो दलित नाबालिग बुआ-भतीजी की कथित हत्या के मामले में पीड़ित परिवार से मिले। बाद में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में दलितों की बेटियां सुरक्षित नहीं हैं।

श्री गौतम ने दलित नाबालिग बेटियों के दोहरे हत्याकांड पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हाथरस और बदायूं के बाद अब उन्नाव की जघन्य घटना इसका प्रमाण है। न्याय मांगने पर पीड़ितों की आवाज दबाने का काम हो रहा है। इस असुरक्षित माहौल में उन्नाव की घटना में बची बेटी का बेहतर इलाज और उसकी सुरक्षा जरूरी है।

उन्होंने उन्नाव मामले की स्वतंत्र एजेन्सी से निष्पक्ष जांच कराने, परिवार को उचित मुआवजा दिलाने और फास्टट्रैक कोर्ट से दोषियों को कड़़ी सजा दिलवाने की सरकार से पुरजोर मांग की। कहा- तीसरी बच्ची की जान को बचाने के लिए यदि योगी सरकार अच्छा और पर्याप्त इलाज नहीं करा पा रही है तो तत्काल एयर लिफ्ट कराकर पीड़िता को दिल्ली भेजें, केजरीवाल सरकार पीड़िता का इलाज कराने को तैयार है। श्री गौतम के साथ आप महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव और उन्नाव जिला अध्यक्ष हर्ष प्रताप सिंह, प्रदेश प्रवक्ता हुदा जरीवाला भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!