उन्नाव, सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: उन्नाव में नाबालिग बुआ-भतीजी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में एक मृतका के पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली है।
शरीर में जहरीला पदार्थ मिलने की पुष्टि
दोनों नाबालिग लड़कियों का पोस्टमार्टम हो चुका है। शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहरीला पदार्थ मिलने की पुष्टि हुई है। डॉक्टर्स ने शरीर से मिले जहरीले पदार्थ के सैंपल को लैब में जांच के लिये भेज दिया है।
गंभीर किशोरी को दिल्ली एयरलिफ्ट कराने पर अड़ा विपक्ष
तीसरी किशोरी कानपुर के रिजेंसी अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है। विपक्ष इस मामले में लड़की को दिल्ली एयरलिफ्ट करने की मांग पर अड़ गया है। बबुरहा गांव छावनी में तब्दील हो गया है। जगह-जगह बैरियर लगा दिए गए हैं।
मीडिया पर भी पहरा, ग्रामीण धरने पर
चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। मीडिया तक को मृतकों के परिजनों से मिलने नहीं दिया जा रहा है। परिजनों को पुलिस द्वारा उठाए जाने के विरोध में ग्रामीण धरने पर बैठ गए हैं।
पुलिस की शक की सुई गैरों के साथ ही किशोरियों के अपनों पर भी घूम रही है। बबुरहा गांव में हुई घटना के बाद देर रात पहुंची आईजी लक्ष्मी सिंह ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद मृतक काजक्षल व उसकी भतीजी कोमल के परिजनों से वार्ता की। काजल के पिता सूरजपाल ने एक युवक का नाम लेकर कह दिया कि ‘तुम्हें यह नहीं करना चाहिए था’ यह शब्द सुनते ही आईजी उन्हें किनारे ले गईं और उससे बिंदुवार घटना की जानकारी ली।