UP Board की दसवीं और 12वीं की परीक्षाएं (UP board 10th and 12th exam) अप्रैल में होने की संभावना है। वहीं फरवरी और मार्च में पंचायत चुनाव भी प्रस्तावित है जो परीक्षाओं में बड़ी बाधा बन सकता है। हालांकि बोर्ड ने अपनी तैयारी पूरी होने का दावा किया है।

यूपी बोर्ड ने वर्ष 2021 की परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण का प्रस्ताव शासन को भेज दिया था। पहले अक्तूबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह तक केंद्र निर्धारण की नीति जारी हो जाती थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इस साल अभी तक नीति फाइनल नहीं हुई है। अफसर यही तय नहीं कर पा रहे हैं कि परीक्षा केंद्र सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर तय होंगे या पहले की तरह ही बनेंगे।
उपचुनाव : विरोधियों ने देखी भाजपा की ताकत, 11 राज्यों की 59 में से 40 सीटों पर लहराया भगवा
बताया जा रहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग के हिसाब से परीक्षाएं करवाने के लिए डेढ़ या दोगुने केंद्रों की आवश्यकता होगी। जिससे परीक्षा का खर्च भी काफी बढ़ जाएगा। केंद्र बनाने में कम से कम डेढ़ महीने का समय लगेगा। इंटर के प्रैक्टिकल पहले 15 दिसंबर से शुरू हो जाते थे। जबकि इस साल फरवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में प्रैक्टिकल शुरू करने की तैयारी है, जो कम से कम मार्च तक चलेंगे।
पिछले साल एक जुलाई को परीक्षा की समय सारिणी जारी हुई थी लेकिन इस बार अब तक टाइम टेबल को लेकर कोई चर्चा नहीं है। परीक्षा के लिए कॉपियां हर साल नवंबर में जिलों को भेजी जाती थी लेकिन इस साल दिसंबर में भेजने की तैयारी है।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें