नए साल का जश्न मनाने को लेकर UP सरकार ने गाइडलाइन जारी की है । इसके तहत प्रशासन की इजाजत के बिना नववर्ष का कोई कार्यक्रम नहीं हो पाएगा। ऐसे कार्यक्रमों में अधिकतम 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे। 31 दिसंबर की रात को पुलिस जगह – जगह वाहनों की चेकिंग करेगी। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर शिकंजा कसेगा। बता दें ब्रिटेन में नए स्ट्रेन के सामने आने के बाद भारत में केंद्र और प्रदेश सरकारें सतर्क हो गई हैं।

पूरे साल कोरोना की दहशत से आम आदमी का जीवन और व्यापार प्रभावित रहा। साल-2021 के स्वागत के लिए आमजन के साथ ही होटल, रेस्टोरेंट और मॉल इंडस्ट्री को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन इस महामारी ने अब इन उम्मीदों पर ग्रहण लगा दिया है।
ब्रिटेन में नए स्ट्रेन के सामने आने के बाद केंद्र और प्रदेश सरकारें सतर्क हैं। उत्तरप्रदेश सरकार ने भी कोरोना को लेकर गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत पुलिस-प्रशासन की इजाजत के बिना नए साल का कोई कार्यक्रम नहीं हो पाएगा। इसमें भी कोविड-19 से बचाव के नियमों का पालन करना होगा।
नए साल के जश्न में आयोजित कार्यक्रमों की निगरानी पुलिस ड्रोन से करेगी। 31 दिसम्बर की रात को पुलिस जगह-जगह वाहनों की चेकिंग करेगी। इस अभियान में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर शिकंजा कसेगा। सरकार ने बार, होटल, और दूसरी सार्वजनिक जगहों पर बिना इजाजत सार्वजनिक समारोहों को लेकर सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें