हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर में 25 से 30 नवंबर तक लॉकडाउन का आदेश दिया गया है। बता दें, गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं। ऐसे में इस बार कोरोना की वजह से यहां भारी भीड़ ना जुट जाए इसलिए प्रशासन ने यह फैसला लिया है। साथ ही आस – पास के जिलों की सीमा पर बेरिकेडिंग लगाने का भी फैसला किया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को रोका जाए।

हापुड़ प्रशासन ने वेस्ट यूपी के मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, जैसे जिलों में श्रद्धालुओं को रोकने के लिए पत्र भेजा गया है। वहीं मेरठ, बुलंदशहर, नोएडा और गाजियाबाद की सीमा पर बेरिकेडिंग की जा रही है, जिससे भारी संख्या में श्रद्धालु ना आ पाए।

उधर प्रशासन अन्य राज्यों को भी पत्र भेजने की तैयारी में है। इससे पहले गंगा स्थान पर लगने वाले मेला को स्थगित किया जा चुका है। इसके बाद से पूरे हापुड़ जिले में धारा 144 लागू कर दिया गया है। इस बार कार्तिक पूर्णिमा 30 नवंबर को है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!