आगरा में कोरोना संक्रमण को बेकाबू होने से रोकने के लिए एक दिसंबर से सख्ती बढ़ेगी। एडीएम सिटी के अनुसार भीड़ नियंत्रण के लिए नाइट कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध जिले में लगाए जा सकते हैं। इन प्रतिबंध के तहत रात नौ बजे के बाद बाजार नहीं खुलेंगे, निर्धारित समय के बाद लोगों को घर से बहार निकलने की अनुमति नहीं होगी।दरअसल त्योहारों पर बाजारों को मिली छूट की मियाद भी 30 नवंबर को खत्म हो रही है। बता दें कि नवंबर में कोरोना संक्रमण के मामले से तेजी से बढ़े हैं। आगरा में रोज 50 से ज्यादा नए मरीज मिले रहे हैं।
