लखनऊ, सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: कुशल बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने के मिशन के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश राज्य चीनी निगम में संविदा पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों और कर्मचारियों की संविदा पर तैनाती के वास्ते निगम द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती का विज्ञापन भी जारी कर दिया गया है। इसका पूर्ण विवरण राज्य चीनी निगम की वेबसाइट upsugcorp.com पर उपलब्ध है।

अपर मुख्य सचिव (चीनी उद्योग व गन्ना विकास) संजय आर भूसरेड्डी ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य चीनी निगम की मिलों में विभिन्न पदों पर तकनीकी अधिकारी व कर्मचारियों की तैनाती संविदा पर होगी। उन्होंने बताया कि चीनी निगम की मुंडेरवा-बस्ती, पिपराइच-गोरखपुर व मोहिउद्दीनपुर-मेरठ मिलों में प्रथम चरण में प्रधान प्रबंधक, मुख्य अभियंता, मुख्य कैमिस्ट, मुख्य लेखाकार, मुख्य गन्ना प्रबंंधक, उप मुख्य अभियंता, उप मुख्य कैमिस्ट, सहायक अभियंता, निर्माण कैमिस्ट, गन्ना प्रबंधक, प्रशासनिक अधिकारी, क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर के पदों पर तकनीकी दक्ष व उच्च व्यवसायिक दृष्टिकोण रखने वाले कार्मिकों की तैनाती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है।

इन पदो का पूर्ण विवरण राज्य चीनी निगम की वेबसाइट पर उपलब्ध है। युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए चीनी निगम पहली बार अभियंत्रण लेखा शर्करा तकनीकी व गन्ना आदि विभागों में बिना किसी अनुभव के भी मैनेजमेंट ट्रेनीज की तैनाती करेगा। भूसरेड्डी ने बताया कि प्रधान प्रबंधक, मुख्य अभियंता, मुख्य कैमिस्ट, मुख्य लेखाकार व मुख्य गन्ना प्रबंधक के तीन-तीन पदों पर तैनाती होगी। इसके अलावा क्वालिटी कंट्रोल प्रबंधक, उप मुख्य अभियंता व उप मुख्य कैमिस्ट के तीन-तीन पदों पर नियुक्ति होंगी। इसके अलावा 12 सहायक अभियंता, नौ निर्माण कैमिस्ट, तीन गन्ना प्रबंधक तथा तीन प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। साथ ही 21 मैनेंजमेंट ट्रेनी भी संविदा पर रखे जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!