लखनऊ, Career, सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: UPSSSC Recruitment PET 2021: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( यूपीएसएसएससी ) बहुत जल्द प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी 2021) का नोटिफिकेशन जारी करने वाला है। सीएम योगी ने कुछ दिनों पहले कहा था कि उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली के तहत प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पेट) शीघ्र आयोजित कराए। परीक्षा पूरी तैयारी के साथ कराई जाए और परिणाम भी जल्द घोषित हों। आपको बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के जरिए उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े हजारों पदों को भरा जाएगा। सबसे पहले प्रारंभिक अर्हता परीक्षा ( पीईटी ) होगी और इसके बाद भर्तियों के संबंध में विज्ञापन निकालकर आयोग आवेदन लेगा।