अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव नतीजों (US Election Result 2020) में पिछड़ने के बाद कहा कि जिन्होंने मेरा साथ दिया मैं उन करोड़ों लोगों का शुक्रिया करता हूं। वहीं जिन लोगों ने इस इलेक्शन को असफल बनाने की कोशिश की हम उनके साथ नहीं हैं।

ट्रम्प ने कहा कि हम जीत रहे हैं और जल्दी ही जश्न की तैयारी कर रहे हैं। उन्होने कहा फ्लोरिडा में हम मामूली नहीं बल्कि बड़े अंतर से जीते। हम आयोवा और टेक्सास में बड़े अंतर से जीते हैं। हमने जोर्जिया में जीत दर्ज की है। हमने नॉर्थ कैरोलिना जीत लिया है। हमें अभी भी एरिजोना से उम्मीदें हैं, वहां अभी काफी काउंटिंग बची है।
उत्तरप्रदेश में पटाखों की बिक्री पर रोक! NGT ने 4 राज्यों को जारी किया नोटिस via
हमने पेनसेल्वेनिया बड़े अंतर से जीता है और हमा जहां हारे भी है वहां अंतर बेहद कम रहा है. मैंने अभी टेक्सास के गवर्नर से बात की है और अभी जीत का अंतर पहले से और भी ज्यादा हो सकता है. उन्होंने मुझसे कहा कि ऐसा कभी नहीं हुआ, किसी ने ऐसा नतीजा पहले कभी नहीं देखा. हमारे लिए ये बड़ी रात है और जहां हम जीते हैं वहां के लोगों को हमें शुक्रिया कहना चाहिए.
https://www.pscp.tv/w/cnEnRjFNV0t3dnFQb1Z3UWJ8MUJkeFluWkJMcVpLWK_DYM4gdwQbvhN64jsxEwst4iok3u2N9zRsruXlU5iL?t=18s&s=09
ट्रंप ने कहा कि इन चुनावों में धोखाधड़ी की गयी है. मैं ये पहले ही दिन से कह रहा था जब लाखों पोस्टल बैलेट भेजे गए थे. ये अमेरिका की जनता के साथ बड़ा धोखा है. हम ये चुनाव लाखों वोटों के अंतर से जीत सकते थे. ट्रंप ने मतगणना रोकने का भी आह्वान किया.
ट्रंप का दावा, करेंगे जीत का ऐलान
बाइडन ने कहा कि कल सुबह (भारतीय समयानुसार बुधवार शाम) तक नतीजे सामने आ सकते हैं. वहीं, ट्रंप ने ऐलान कर दिया कि वह स्टेटमेंट देने जा रहे हैं और आगे लिखा- ‘एक बड़ी जीत’. ट्रंप के एक और ट्वीट को ट्विटर ने फ्लैग कर दिया जिसमें उन्होंने लिखा था- ‘हम बड़ी जीत की ओर हैं लेकिन वे चुनाव में चोरी की कोशिश कर रहे हैं. हम उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे। पोल बंद होने के बाद वोट नहीं डाले जा सकते हैं.’ बाइडन ने कहा, ‘भरोसा रखिए, हम चुनाव जीतने जा रहे हैं.’ बाइडन ने कहा है कि डेमोक्रैट्स ऐरिजोना को लेकर आश्वस्त हैं और उन्हें विस्कॉन्सिन और मिशिगन को लेकर अच्छी फीलिंग आ रही है. उन्होंने पेनिसिल्वेनिया में जीत का दावा किया है. बाइडन ने कहा है कि जॉर्जिया में वह अभी भी रेस में हैं.
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें