उत्तरप्रदेश Uttar pradesh मेरठ Meerut में शुक्रवार को दिन निकलते ही बदमाशों ने एक व्यापारी को गोली मार दी। व्यापारी घर से मंडी जा रहा था, इसी दौरान हथियार बन्द बदमाशों ने उसके साथ लूट का प्रयास किया और असफल होने पर गोली मारकर फरार हो गए। घटना मेरठ (Meerut) के परीक्षितगढ़ थाना (parikshitgarh thana) क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक मेरठ (meerut) के परीक्षितगढ़ (parikshitgarh ) गांव निवासी गुडमंडी निवासी 50 वर्षीय सुनील गुप्ता गुड व्यापारी हैं। शुक्रवार सुबह घर से दुकान जाने के लिए निकले थे। रास्ते में कुछ बदमशों ने उन्हें घेर लिया और लूट का प्रयास किया।

4.50 लाख रुपये थे बैग में

बदमाशों ने सुनील से साढ़े चार लाख रुपयों से भरा बैग लूटने का प्रयास किया, लेकिन मौत को सामने होने के बावजूद सुनील ने बैग नहीं छोड़ा और बदमाशों से भिड़ गए। व्यापारी के शोर मचाने पर भीड़ को आता देख बदमाशों ने उसके गोली मार दी। लोगों ने उसे मेरठ के आनंद हॉस्पिटल में भर्ती करा, जहां उनका ऑपरेशन किया गया।

छोटे दुकानदार इस तरह बढ़ा सकते हैं अपना कारोबार, ICICI Bank की शानदार पहल

सीओ सदर देहात बृजेश कुमार (CO sadar dehat brajesh kumar) व थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस घटना की जांच करते हुए बदमाशों की तलाश में जुट गई है। आला अफसरों ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

व्यापारियों में रोष

घटना से परिजनों और व्यापारियों में रोष है। पुलिस लूट का मकसद या फिर रंजिश में उलझी हुई है। परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। घायल व्यापारी का मोबाइल भी सर्विलांस पर लगाकर उसकी डिटेल निकाली जा रही है। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में कई टीमों का गठन किया गया है। वहीं थाना पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी है।

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!